मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। पन्ना जिले में बाइक बेकाबू होकर खाई में गिर गई, हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, मुरैना जिले में ट्रैक्टर ने टोल बूथ को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इलाज के दौरान एक की मौत

नीलम राज शर्मा, पन्ना। नेशनल हाईवे- 39 पर आज सोमवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर भैरव टेक घाटी में जा रही। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मडला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो घायलों को इलाज जारी है। पुलिस शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के भेजा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

MP में शिक्षक की हैवानियत: चाकू की नोक पर नाबालिग छात्रा से की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

ट्रैक्टर चालक ने टोल बूथ को मारी टक्कर

मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के नेशनल हाईवे- 44 पर छोंदा टोल प्लाजा के लेन नंबर- 2 के बूथ को तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बूथ के अंदर माैजूद महिला कर्मचारी रेखा तोमर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकाला। मौके पर पहुंचे अन्य टोल कर्मचारियों ने एम्बुलेंस की सहायता से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की सूचना पुलिस को दी। टोल कर्मियों ने ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल में बच्चियों का अपहरणः आरोपियों पर इनाम घोषित, दिग्विजय ने CM के कन्यापूजन पर कसा तंज, बोले- इतना नौटंकी वाला मुख्यमंत्री मैंने कभी देखा नहीं

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus