Punjab News: जालंधर. बिलगा स्थित पत्ती बग्गा निवासी जगदीप सिंह जग्गी (36) की मां के सामने पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले जग्गी का विवाद हुआ था. हत्यारे उसकी मां को धमकी देकर गए थे कि जहां उसका का बेटा मिला तो, वहीं जान से मार देगें. थाना बिलगा में चंदन कुमार चांदी, गुरप्रीत सिंह गोपी, साजन उर्फ घई, जसकरन सिंह बाँबी और साहिल कुमार शैली पर धारा 302, 506, 148 व 149 के तहत केस दर्ज किया गया है.
खेतीबाड़ी के साथ प्लंबर का काम करता था मृतक (Punjab News)
68 साल की महिंदर कौर ने बताया कि उनके 2 बेटे और 3 बेटियां हैं. बड़े बेटे रंजीत सिंह सोनू की 10 साल पहले मौत हो गई थी. पति भी इस दुनिया में नहीं है. बेटा जग्गी खेती के साथ प्लंबर का काम करता था. 19 अक्टूबर शाम साजन और गुरप्रीत घर आए तो जग्गी घर पर नहीं था.
सोमवार देर शाम पुलिस ने एक हत्यारोपी शैली को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मां ने बताया कि रविवार रात साढ़े 8 बजे पता चला कि श्मशानघाट के बाहर बेटे का झगड़ा हुआ है. जब वह पहुंची तो देखा कि आरोपियों के हाथों में बैट और के डंडे थे. बेटे के दोस्त ने जग्गी का बचाव किया, पर वह पीटते रहे. एसएचओ महिंदर पाल मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक