Blue Jet Healthcare IPO: शेयर बाजार से 840 करोड़ रुपये जुटाने की योजना के तहत ब्लू जेट हेल्थ केयर ने शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बनाई है. ब्लू जेट हेल्थ केयर ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाए हैं. ब्लू जेट का शेयर ग्रे मार्केट में 63 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है.
इसका मतलब है कि ब्लू जेट की लिस्टिंग पर ही आपको 20% का फायदा हो सकता है. फार्मास्युटिकल और हेल्थ केयर सामग्री निर्माता कंपनी ब्लू जेट हेल्थ केयर का आईपीओ 25 अक्टूबर से खुल रहा है. ब्लू जेट के आईपीओ में निवेशक 27 अक्टूबर तक निवेश कर सकते हैं.
ब्लू जेट के आईपीओ का प्राइस बैंड 329 रुपये से 346 रुपये रखा गया है. इस साल शेयर बाजार में लिस्टेड कई कंपनियों ने निवेशकों की संपत्ति में काफी इजाफा किया है. अगर आप भी आईपीओ में निवेश करना पसंद करते हैं तो हेल्थ केयर कंपनी ब्लू जेट हेल्थ केयर के आईपीओ में निवेश कर सकते हैं.
ब्लू जेट हेल्थ केयर ने एंकर निवेशकों से 252 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 72.85 लाख शेयर जारी किए हैं. ये शेयर 346 रुपये की कीमत पर जारी किए गए हैं. ब्लू जेट हेल्थ केयर के एंकर निवेशकों में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, निप्पॉन लाइफ इंडिया, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, सरकारी पेंशन और ग्लोबल फंड, एचएसबीसी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फंड, एडलवाइस ट्रस्टीशिप शामिल हैं. और बीएनपी परिबास आदि.
ब्लू जेट हेल्थ केयर ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 339 रुपये से 346 रुपये तय किया है. कंपनी प्राइस बैंड के ऊपरी स्तर पर 840 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. अगर आप भी ब्लू जेट हेल्थकेयर के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 43 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी.
ब्लू जेट हेल्थकार्ट (Blue Jet Healthcare IPO) का आईपीओ एक ऑफर फॉर सेल आईपीओ होगा. इसमें ₹2 अंकित मूल्य वाले 2.42 करोड़ शेयर बिक्री के लिए रखे जा रहे हैं. ब्लू जेट हेल्थ केयर ने अपना परिचालन वर्ष 1968 में शुरू किया था. कंपनी का मुख्य व्यवसाय फार्मा और स्वास्थ्य देखभाल सामग्री का निर्माण है. यह एक मध्यवर्ती कंपनी है.
ब्लू जेट हेल्थ केयर पहली कंपनी है जिसने भारत में सैकरीन और उसके नमक का निर्माण शुरू किया. बाद में कंपनी ने कंट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट में भी अपने परिचालन का विस्तार किया है. इसका उपयोग सीटी स्कैन और एमआरआई आदि में किया जाता है. अगर ग्रे मार्केट प्रीमियम की बात करें तो ब्लू जेट हेल्थ केयर के आईपीओ में आपको 20 फीसदी कमाई का मौका मिल रहा है. ग्रे मार्केट के कारोबारियों का कहना है कि ब्लू जेट हेल्थ केयर के शेयर 410 रुपये के स्तर पर लिस्ट हो सकते हैं. ब्लू जेट के शेयरों का आवंटन 1 नवंबर 2023 को हो सकता है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 6 नवंबर को हो सकती है.
ब्लूजेट के आईपीओ में खुदरा निवेशक न्यूनतम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं. अगर आप ब्लू जेट के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 14,878 रुपये का निवेश करना होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक