स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है, सीरीज में तीन मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और टीम इंडिया सीरीज में अभी 1-2 से पीछे है, सीरीज के बाकी बचे दो टेस्ट मैच के लिए अभी हाल ही में टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और हनुमा बिहारी को शामिल किया गया है, पृथ्वी शॉ वही खिलाड़ी हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड जीतने में कामयाब रही, पृथ्वी ने बहुत ही कम उम्र से अपने खेल के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई, छोटी सी उम्र में ही सचिन जैसे खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के फैन थे, जो भी इस खिलाड़ी को खेलते देखता इसकी तारीफ करते नहीं थकता था, सचिन तेंदुलकर ने भी इस खिलाड़ी को खेलते हुए देखा था, और फिर उसके बाद जो कहा था, उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
जब पृथ्वी शॉ महज 8 साल के थे तभी सचिन तेंदुलकर ने उनकी टैलेंट को पहचान लिया था, और पृथ्वी को खेलते देखते हुए बाजू में खड़े अपने दोस्त को कहा था कि तुम जिसे अभी खेलते हुए देख रहे हो वो भविष्य में भारतीय टीम का खिलाडी है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ऐप 100 एमबी पर बताया कि मैंने पृथ्वी शॉ को कहा था कि फ्यूचर में कोई भी कोच तुम्हे कितने भी टिप्स दे, कुछ भी कहे लेकिन तुम अपना ग्रिप और स्टांस नहीं बदलना, और अगर तुम्हे कोई ऐसा करने के लिए कहता है तो तुम सीधे कहना कि वो पहले मुझसे बात करे। सचिन तेंदुलकर आगे कहते हैं कि कोचिंग देना तो अच्छा होता है लेकिन किसी खिलाड़ी के नैसर्गिक खेल में बदलाव करना सही नहीं होता है। ये तो ऊपर वाले का उस खिलाड़ी को तोहफा होता है।