सोशल मीडिया कंटेंट डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कहा जा रहा है कि तीन बहुओं में एक बहू को मायके जाने की इजाजत मिलने के बाद की स्थिति बताया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस बहू को मायके जाने की अनुमति मिली है, वह धूमाल के धून पर थिरकती नजर आ रही है. साथ ही जिन दो बहुओं को मायके जाने की अनुमति नहीं मिली वे काफी गुस्से में दिखाई दे रहीं हैं.

देखिये वायरल वीडियो…01

https://www.facebook.com/kundan.jwala/videos/1604119806400784/

इसी बीच ये दूसरा वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला कार में बैठी है जमकर डांस कर रही है. रक्षाबंधन पर इस वीडियो में महिला के घर जाने की खुशी को दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बिंदास होकर बैठे-बैठे डांस कर रही है. पीछे तमिल सॉन्ग बज रहा है.

देखिये वायरल वीडियो…01

https://www.facebook.com/Jokes.Chaska/videos/225740028109031/UzpfSTEwMDAwNDA4MzQwMTI1MjoxNjA0MTIxMDAzMDY3MzMx/

इस वीडियो को फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सएप पर काफी शेयर किया जा रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. यह वीडियो काफी समय से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पहले यह वीडियो ‘पूतना जिंदा है…’ इस टैग लाइन से वायरल हुआ था. ‘अब पूतना रक्षाबंधन पर मायके जाती हुई…’ इस टैग लाइन से वीडियो वायरल किया जा रहा है.

कब मनाया जाता है रक्षाबंधन?
रक्षाबंधन हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार हर साल श्रावण या सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस बार रविवार के दिन 26 अगस्‍त को रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जाएगा.

राखी बांधने का समय: सुबह 5 बजकर 59 मिनट से शाम 5 बजकर 25 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)
अपराह्न मुहूर्त: दोपहर 01 बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक (26 अगस्‍त 2018)

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: दोपहर 03 बजकर 16 मिनट (25 अगस्‍त 2018)
पूर्णिमा तिथि समाप्‍त: शाम 05 बजकर 25 मिनट (26 अगस्‍त 2018)