Karachi to Noida Trailer: प्यार जो न कराए वो थोड़ा है. इसका बड़ा उदाहरण उस महिला ने दिया है जो अपने प्यार के लिए कराची से भारत आ गई. ये कहानी अब जल्दी परदे पर आपके सामने आने वाली है, जिसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ है, मेकर्स ने इसका ट्रेलर आउट कर दिया है. उम्मीद है की इस सच्ची घटना की कहानी को लोग पसंद करेंगे.
ट्रेलर की शुरुआत कराची में रहने वाले उसे इंसान से होती है जिसे पुलिस मारती हुई नजर आई है और कहा जा रहा है कि जिस औरत को वह अपनी पत्नी समझता था, वह हिंदुस्तानी एजेंट निकली है. मारधाड़ और संदेह के बीच उसे आदमी से पुलिस वाले पूछताछ करते हुए नजर आए. इस बीच आसपास रहने वालों ने भी उस आदमी की अच्छी क्लास ली. कहानी पाकिस्तान और भारत की खुफिया एजेंसी और उनके काम को दर्शाने वाली नजर आई है.
कुछ समय पहले ये केस सामने आया था जिसमें नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा से पबजी खेलते हुए पाकिस्तान की सीमा को प्यार हो गया था. यह प्यार इतना परवान चढ़ा था की वह बिना कुछ सोचे पहले पति से हुए चार बच्चों को लेकर भारत आ गईं. इस खबर के सामने आने के बाद सीमा पर जासूस होने के भी आरोप लगे, पूछताछ भी हुई. इस कहानी पर ही आधारित है ‘कराची टू नोएडा’ जिसमें सचिन और सीमा की प्यार भरी दास्तां देखने को मिलेगी. फिल्म में सीमा हैदर के किरदार का नाम सायमा है, जिसे फरहीन फलर ने निभाया है. सचिन मीणा का रोल आदित्य राघव ने शानदार तरीके से किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक