सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को धार जिले सुंद्रेल में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान एक बेटी (वर्षा) ने मंच पर आकर सीएम शिवराज से कहा कि, उसने 12वीं कक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की है और उनकी ओर से उसे स्कूटी प्रदान की गई है। साथ ही छात्रा ने शिवराज को अपने घर पर चाय का निमंत्रण दिया।
सीएम शिवराज ने भी बेटी के मनोभाव को समझकर निमंत्रण स्वीकार किया और सभा समाप्त होने के बाद छात्रा के घर पहुंचे। सीएम ने वर्षा की स्कूटी चलाई। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने स्कूटी पर वर्षा के साथ बैठकर फोटो खिंचवाई और उसके घर में परिवार जनों के साथ बैठकर चाय पी। साथ ही बेटी वर्षा की मां से राखी भी बंधवाई।
इस दौरान सीएम ने कहा कि, चाय इतनी स्वादिष्ट है कि मैं वर्णन नहीं कर सकता। क्योंकि इसमें मेरी बहन का प्रेम मिला हुआ है मैं अत्यंत प्रसन्न हूं। उन्होंने आगे कहा कि इस बेटी के पिता नहीं है लेकिन मैं इसका मामा हूं। मां ने मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया है। मेरा संकल्प यही है कि मेरे ऐसे बेटे-बेटियां जो गरीब परिवार में जन्में हैं उन्हें पढ़ाई से वंचित रहने नहीं दे सकता। बच्चों के सपनों को मरने नहीं दिया जाएगा। सभी बेटा-बेटी आश्वस्त हो जाए क्योंकि मामा हमेशा उनके साथ है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक