प्रदीप गुप्ता. कवर्धा. रक्षाबंधन के एक दिवस पूर्व पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरी विश्व विद्यालय केंद्र कवर्धा के तत्वधान में जिला जेल परिसर में 146 कैदियों को रक्षासूत्र बंधा गया।, इस अवसर पर राज्योगिनी ब्रम्हकुमारी निलेश्वरी ने कहा कि वर्तमान समय सभी के लिए तनावयुग है.

मनुष्य प्राणी अपने जीवन के श्रेष्ठ मूल्यों एवं गुणों को भूलकर नकारात्मक एवं व्यर्थ सोच चिंतन में डूबे हुवे रहते है,जिसके कारण उनका मन अशांत एवं जीवन में आपराधिक प्रवृति बढ़ती जा रही है,परमात्मा प्रेम स्नेह के बंधन तथा राजयोग बिना टेंशन से आप सभी अपने जीवन को परिवर्तन लाकर सुख शांति,समृद्धि ला सकते है.

इस शुभ अवसर पर जेल डी.डी टोंडर व जेल कर्मचारी आरक्षको सबसे पहले रक्षासूत्र उनके कलाइयों में बांधकर मुँह मीठा कराया गया व संस्था द्वारा मासिक पत्रिका वितरण कर सभी कैदियों को समाज के मुख्यधारा पर जुड़ने व देश हित में काम करने का संदेश दिया.

वही कैदियों ने कहा कि अब हम जेल से छूटकर अपने समाज व देश के लिए काम करेंगे तथा अपने जीवन में कोई ऐसा अपराध नही करेंगे जिससे हमे जेल जाना पड़े आज ब्रम्हकुमारी बहनों के द्वारा हमारे कलाई में रक्षासूत्र बांधकर भाई माना है हम बहुत खुश है.