शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मध्य प्रदेश दौरे का आज तीसरा दिन है। वे आज इंदौर और ग्वालियर जाएंगे। जहां इंदौर-ग्वालियर संभागों की बैठकों में कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे। रुठों को मानने और डैमेज कंट्रोल को लेकर भी फॉर्मूला देंगे। 11:30 बजे इंदौर की संभागीय बैठक और 2:30 बजे ग्वालियर में ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे।

CM शिवराज का दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुदनी, सलकनपुर, जैत, सिवनी मालवा और सोहागपुर के दौरे पर रहेंगे। CM बुदनी में दोपहर 2 बजे अपना नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले वे परिवार के साथ पैतृक गांव जैत पहुंचेंगे और देवी दरबार सलकनपुर में मत्था टेकेंगे। शाम 4 बजे सिवनी मालवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे सोहागपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें: राजा मंधवानी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर, जानें क्या है मामला    

नामांकन की अंतिम तारीख आज

एमपी में विधानसभा चुनाव प्रचार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। आज नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख है। सीएम शिवराज समेत कई दिग्गज आज नामांकन भरेंगे। कल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।

दिग्विजय का दतिया दौरा

राज्यसभा सांसद व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज दतिया जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे राजेंद्र भारती के नामांकन पत्र दाखिल कराने के वक्त निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। आपको बता दें कि राजेंद्र भारती दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ में चुनाव लड़ रहे हैं।

MP Election: नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी के दिग्गज दिखाएंगे दम, सीएम शिवराज व केंद्रीय मंत्री 30 अक्टूबर को रहेंगे प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर

चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे केंद्रीय मंत्री

आज केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएंगे। मंत्री भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव चुनाव आयोग पहुंचेंगे। पार्टी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण विषय पर शिकायत दर्ज कराएंगे।

MP MORNING

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus