शब्बीर अहमद, भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व 30 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर, नर्मदापुरम, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बालाघाट एवं सिवनी, केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक आगर, शाजापुर, शुजालपुर एवं सुसनेर, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते बिछिया, लांजी, बालाघाट एवं मंडला दौरे पर रहेंगे।  

वहीं प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव मान्धाता व खंडवा, सांसद मनोज तिवारी रायसेन, सतना, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा उज्जैन ग्रामीण, प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार रतलाम एवं उज्जैन ग्रामीण में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे बुधनी विधानसभा के जैत, प्रातः 11.20 बजे सलकनपुर, दोपहर 12.30 बजे बुधनी में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जिसके पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे सिवनी मालवा, शाम 4.25 बजे सोहागपुर विधानसभा के सोहागपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

कांग्रेस ने सच स्वीकार किया: CM शिवराज बोले- MP आकर प्रियंका लगातार झूठ बोल रही, लेकिन 100 में से एक सच बोला की उनके पिताजी ने भी अमेठी का विकास नहीं किया

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल 30 अक्टूबर को बैहर, लखनादोन, केवलारी एवं बरघाट में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक 30 अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे आगर, दोपहर 12.20 बजे शुजालपुर, दोपहर 1.40 बजे शाजापुर एवं दोपहर 3 बजे सुसनेर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 30 अक्टूबर को बिछिया, लांजी, बालाघाट एवं मंडला में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे उज्जैन ग्रामीण जिले के खांचरोद एवं दोपहर 1 बजे बडनगर विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो, रैली एवं सभा में शामिल होंगे। झा दोपहर  2.30 बजे बड़नगर विधानसभा में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।

कमलनाथ का सुपर नाथ वाला वीडियो वायरल: Animation Video में सुपरमैन की पोशाक पहन उड़ते आ रहे नजर

प्रदेश शासन के मंत्री गोपाल भार्गव 30 अक्टूबर को दोपहर 12.10 बजे खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2 बजे खण्डवा में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा में शामिल होंगे।

सांसद मनोज तिवारी 30 अक्टूबर को प्रातः 10.10 बजे रायसेन जिले के बेगमगंज विधानसभा के सिलवानी एवं दोपहर 1.15 बजे सतना में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो एवं सभा में शामिल होंगे।  प्रदेश महामंत्री व सांसद कविता पाटीदार 30 अक्टूबर को प्रातः 11.40 बजे रतलाम जिले के आलोट विधानसभा एवं दोपहर 2.25 बजे उज्जैन ग्रामीण जिले के खांचरोद में पार्टी प्रत्याशी के नामांकन, रोड शो, रैली एवं सभा में शामिल होंगी। 

BJP MP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus