रायपुर. दुर्ग-भिलाई और रायपुर के बाद डेंगू का डंक अब बेमेतरा तक पहुंच गया है.

बेमेतरा के ग्राम अमोरा की रहने वाली एक युवती की डेंगू से मौत हो गई. वे पिछले कई दिनों से भिलाई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. परिजनों का दावा है कि बेटी की जान बचाने के लिए उन्होंने निजी अस्पताल में लगभग 3 लाख रुपए खर्च कर दिए.

मृतका

परिजनों के मुताबिक निजी अस्पताल में जब बेटी को भर्ती कर संजीवनी कोष से इलाज कराने की बात कही गई, तो अस्पताल प्रबंधन ने केवल दुर्ग जिले के लोगों के लिए इस योजना से इलाज होने की बात कही. यही कारण है कि उन्हें मुफ्त में इलाज की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध नहीं हो सी. बेमेतरा में डेंगू से यह पहली मौत नहीं है. गांव वालों के मुताबिक इससे पहले गांव के ही भरत निषाद पिता संतोष निषाद (16) की मौत हो गई थी. वहीं डेंगू से कुल 11 और मरीज बेमेतरा जिले में ग्रस्ति बताए जा रहे है. सभी डेंगू के मरीज भी दुर्ग-भिलाई के निजी अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे है, इसमें से 3-4 की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है.