रायपुर.  प्रदेश की पशुपालन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज 5 पशु रेस्क्यू वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राज्य की राज्य मार्गों में पशुओं की सड़कों पर दुर्घटना की आशंका बरसात के दिनों में काफी बढ़ जाती है. समय पर प्राथमिक उपचार नहीं मिलने पर पशुओं की मौत भी हो जाती है.

इसे देखते हुए सरकार ने घटनास्थल पर तत्काल इलाज मुहैया कराने की मांग लोगों के द्वारा की जा रही थी. पशु रेस्क्यू वाहन की व्यवस्था पशुपालन विभाग द्वारा की गई है. इस व्यवस्था से राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग तथा जिला प्रमुख मार्गो में स्थित ग्राम,कस्बा एवं शहर के सड़कों पर विचरण के दौरान वाहन से दुर्घटना ग्रस्त होने वाले पशुधनों हाइड्रोलिक सिस्टम से उठाकर उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु निकट के पशु चिकित्सालय,संस्था एवं गौशाला तक परिवहन किया जा सकेगा.

इस रेस्क्यू वाहन के संचालन व व्यवस्था पशुपालन विभाग के जिला अधिकारी के मार्गदर्शन में होगा. प्रथम चरण में पांच पशु रेस्क्यू वाहन रायपुर बिलासपुर अंबिकापुर बस्तर एवं दुर्ग संभाग के लिए किया गया है.