Festival Special Trains: रायपुर. भारतीय रेलवे ने रेलयात्रियो को बड़ी राहत देते हुए पूरे देश में लगभग 283 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का शेड्यूल जारी कर दिया है, इस फ़ैसले से लाखों रेलयात्रियो को बड़ी राहत मिली है, जो कुल मिलाकर 4,480 फेरे लगाएंगी. दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 12 से अधिक अलग-अलग रूट ट्रेन चला रहा है.
रेल मंत्रालय ने कहा है कि महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां यात्रियों की मदद के लिए आरपीएफ और टीटीई तैनात हैं. चिकित्सा टीमों और एंबुलेंस सेवा को भी तैनात किया गया है. अनारक्षित कोच में यात्रियों के प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में स्टेशनों पर कतारें बनाकर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जा रहे हैं.
वहीं, यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि ट्रेनों के संचालन के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है. ट्रेन सेवा में किसी भी रुकावट से निपटने के लिए विभिन्न सेक्शन में कर्मचारियों की तैनाती की गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक