Rapper Badshah: ऑन लाइन सट्टेबाजी में बादशाह भी फंसे नजर आ रहे हैं. करीब 40 सिलेब्रिटी के नाम सामने आने के बाद अब इसमें बादशान भी शामिल नजर आ रहे हैं. सोमवार को महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले मामले में बादशाह से पूछताछ की है.

बादशाह पर महादेव ऐप की सहायक ऐप फेयरप्ले को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. रैपर को पूछताछ के लिए समन भेजा गया था. बादशाह ने इस एप का प्रमोशन किया था, फेयरप्ले ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की स्क्रीनिंग की थी.

ऐसे में ऐप के खिलाफ डिजिटल पायरेसी का मामला दर्ज हुआ था अब इसका शिकंजा बादशाह तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन सट्टेबाजी कंपनी ऐप फेयरप्ले के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया था. Viacom 18 नेटवर्क ने रैपर और एक्टर संजय दत्त सामने 40 स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इन स्टार्स ने ऐप को प्रमोट किया है. बता दें कि इस मामले में एक्टर रणबीर कपूर, कपिल शर्मा और श्रद्धा कपूर समेत 40 सितारों के नाम सामने आए हैं.