स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल को सोमवार को महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में विश्व की नंबर-1 चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि, 18वें एशियाई खेल में साइना ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल रहीं. भारतीय शटलर जीबीके स्टेडियम में शीर्ष वरीय ताई जू यिं के हाथों सीधे सेटों में 17-21, 14-21 से पराजित हुईं.
साइना नेहवाल की चुनौती सेमीफाइनल मुकाबले में 36 मिनटों में समाप्त हुई. भारतीय शटलर ने पहले गेम में काफी अच्छा खेल दिखाया और ताई को कड़ी टक्कर भी दी. मगर वह अहम मौकों पर अंक गंवा बैठीं और पहले गेम में 17-21 से पीछे रह गईं. इसके बाद दूसरे गेम के हाफ टाइम तक मैच रोमांचक हुआ, जहां भारतीय शटलर 10-11 से पिछड़ रहीं थी. यहां से ताई ने साइना को सिर्फ तीन अंक हासिल करने दिए और मुकाबला 21-17 से अपने नाम किया.अब फाइनल में ताई जू यिंग का मुकाबला पीवी सिंधु और जापान की अकाने यामागुची के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
लाइव अपडेट्स
- एक बहुत ही बेहतरीन लंबी रैली हुई. इसमें जीत सिंधु की हुई क्योंकि यामागुची को लगा कि शटल साइड लाइन के बाहर चली गई है. स्कोर में 1815 से आगे सिंधु.
- पीवी सिंधु की बढ़त बरकरार. यामागुची दबाव में नजर आ रही हैं. सिंधु को भी अपना अति आक्रामक खेलने की जरूरत नहीं पड़ रही है क्योंकि जापानी शटलर एक के बाद एक गलती करती जा रही हैं. स्कोर में 1715 की बढ़त पर भारतीय शटलर.
- सिंधु की बेहतरीन तकनीक के सामने यामागुची परेशान दिख रही हैं. उनका शटल पर बिलकुल भी नियंत्रण नजर नहीं आ रहा. स्कोर में 1510 की बढ़त पर सिंधु.
- सिंधु का शानदार खेल. स्कोर में 139 की बढ़त बनाई. यामागुची ने नेट पर गलती कराई.
- पीवी सिंधु ने पहले गेम के हाफ टाइम तक 118 की बढ़त बनाई.
- सिंधु ने लंबी रैली के दौरान एक गजब का स्मैश जमाया और अपनी बढ़त 108 की कर ली है.
- स्कोर 77 से बराबर. यामागुची ने स्मैश जमाने का प्रयास किया, लेकिन शटल नेट पर जाकर अटकी.
- भारतीय शटलर पीवी सिंधु पहले गेम में फिलहाल 67 से पिछड़ रही हैं.
- दूसरे गेम के हाफ टाइम के बाद साइना अपनी लय खो बैठी और सेमीफाइनल में उनका सफर समाप्त हो चुका है. चीनी ताइपे की ताई जू यिंग के हाथों साइना को दूसरे गेम में 1421 की शिकस्त झेलनी पड़ी.
- साइना अपने आप से निराश. ताई जू यिंग के जाल में उलझती जा रही हैं. अब वह चार अंक से पिछड़ रही हैं. स्कोर में 1418 से पीछे साइना नेहवाल.
- साइना नेहवाल का शॉट नेट से टकराया, लेकिन इससे उन्हें फायदा मिला. भारतीय शटलर स्कोर में 1413 की बढ़त पर.
- दूसरे गेम के हाफ टाइम तक चीनी ताइपे की शटलर 1110 की बढ़त पर. भारतीय फैंस चिंतित.
- साइना अब दो अंकों से पिछड़ रही हैं. चीनी ताइपे की यिंग ने लगातार तीन अंक हासिल किए, फिर साइना ने एक अंक लिया. अभी भारतीय शटलर 810 से दूसरे गेम में पिछड़ रही हैं.
- साइना ने जोरदार वापसी की और लगातार तीन अंक हासिल करते हुए स्कोर 66 से बराबर किया.
- दूसरे गेम में साइना की निराशाजनक शुरुआत. भारतीय शटलर विरोधी के खिलाफ तीन अंकों से पिछड़ रही हैं. स्कोर में साइना 36 से पीछे.
- साइना नेहवाल पहले गेम में 1721 से हारी. दूसरे गेम में करना होगी जोरदार वापसी.
- भारतीय शटलर की चिंता बढ़ी. ताई ने लगातार दो अंक लिए और स्कोर में 1915 की बढ़त बनाई.
- साइना ने लगातार दो अंक हासिल किए. स्कोर में 1216 से पिछड़ रही हैं भारतीय शटलर.
- हाफ टाइम के बाद चीनी ताइपे की शटलर हुई हावी. विश्व की नंबर1 शटलर ताई ने लगातार चार अंक हासिल किए और 1511 की स्कोर में बढ़त बनाई.
- साइना स्मैश चूकी. बाएं ओर बैकलाइन से जोरदार क्रॉस स्मैश खेला था, लेकिन शटलर साइड लाइन के बाहर गई. अब साइना दो अंकों से पिछड़ रही हैं.
- चीनी ताइपे शटलर की जोरदार वापसी. पहले गेम के हाफ टाइम तक 1110 की बढ़त हासिल की.
- गजब का स्मैश! साइना ने पूरे कोर्ट में ताई को घुमाया और इसके बाद दाएं ओर से जोरदार स्मैश जमाकर स्कोर 1010 से बराबर किया.
- बहुत ही बढ़िया. साइना का मैच देखने में बड़ा मजा आ रहा है. वह अपने अनुभव और जोश से ताई से गलतियां कराने में कामयाब हो रही हैं. स्कोर 99 की बराबरी पर.
- साइना जोश से भरी दिख रही हैं. इसका फायदा भी उन्हें जमकर मिल रहा है. स्कोर अब 88 से बराबर. साइना ने लगातार दो अंक हासिल किए.
- साइना की बेहतरीन तकनीक. ताई ने शॉर्ट सर्विस की तो भारतीय शटलर ने उतना ही अच्छा ड्रॉप शॉट खेला. नेट के पास से शटल रिटर्न नहीं कर सकी ताई. स्कोर में 68 से पीछे साइना.
- साइना नेहवाल की जोरदार वापसी. लगातार दो अंक हासिल किए. पहले अंक में ताई का शॉट नेट पर अटका तो दूसरे में वह शटल को बैकलाइन के बाहर मार बैठी. साइना स्कोर में फिलहाल 56 से पिछड़ती हुईं.
- साइना की जोरदार वापसी. दाएं ओर बैकलाइन के पास से बेहतरीन स्मैश जमाया. ताई के पास इसे रोकने का कोई मौका नहीं. स्कोर में साइना 25 से पिछड़ रही हैं.
- साइना ने एक अंक हासिल किया. इसके बाद दोनों शटलर्स के बीच लंबी रैली हुई, जिसमें दोनों ने एकदूसरे को पूरे कोर्ट में दौड़ाया. मगर ताई ने एक बेहतरीन ड्रॉप शॉट खेलकर अंक हासिल किया. साइना 15 से पीछे.
- चीनी ताइपे की शटनर ने शुरुआती बढ़त बनाई और स्कोर में 30 से आगे.