रायपुर। छत्तीगसढ़ में अगले महीने प्रस्तावित चुनाव के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए है, जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जोर शोर से जुटी हुई हैं, पक्ष और विपक्ष में सियासी बयानबाजियों का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मंगलवार को बीजेपी ने अपना चुनावी एंथम लॉन्च किया है. बीजेपी ने इसे छत्तीसगढ़ी, हल्बी, गोंडी 3 भाषाओं में बनाया है.

आज बीजेपी के एंथम की लॉन्चिंग कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर आक्रोश हैं, विकास कार्य शून्य हो गए हैं, जब हमारी सरकार थी सरगुजा में अनुसूचित जनजाति के नौजवानों को प्रथमिकता देकर शिक्षा देते थे, कांग्रेस के आने के बाद वो भी बंद हो गयी, हमारे समय में नक्सलवाद सिकुड़ रहा था जो एक बार फिर बीच में आ गया है, पूरे देश में छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से बदनाम हो चुका हैं. 20 लाख से ज्यादा युवा निराशा में डूब गए है. युवाओं को लगता है हमारा भविष्य कांग्रेस के राज में सुरक्षित नही हैं.

लोग BJP को जिताने के लिए तैयार

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ‘लोग BJP को जिताने के लिए तैयार हैं, चुनाव का इंतेज़ार कर रहे हैं, जो रायपुर BJP के 15 सालों में महानगर का स्वरूप ले रहा था, लोग आते थे तो कहते हैं रायपुर बदल चुका है, चेन्नई हैदराबाद, कोलकाता जैसा बोलते थे, आज रायपुर गड्ढापुर चाकुपुर हो गया हैं, 2003 में एक वातावरण बना था, कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज वैसा ही वातावरण निर्मित हो गया है’.

अटल जी ने छतीसगढ़ बनाया है तो हम ही इसे सवारेंगे – पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा – राज्योस्तव की पूर्व संध्या में आज हमारा एंथम लॉन्च हुआ, अटल बिहारी बाजपाई ने छत्तीसगढ़ का निर्माण करके 3 करोड़ लोगों के जीवन को नया रास्ता दिया, हम अटल जी के सपनों का छत्तीसगढ़ बनाने में लगे हैं, बीजेपी ने, अटल जी ने छतीसगढ़ बनाया है तो हम ही इसे सवारेंगे.

Read more- CG BREAKING : भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज

2-3 दिन बाद आ जायेगा हमारा घोषणा पत्र – नितिन नबीन

सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि बस्तर में चावल वाले बाबा का माहौल आज भी हैं, बस्तर में मायूसी का वातावरण बन चुका हैं अब, कोंटा, बीजापुर, कोंडागांव, जगदलपुर में आश्वस्त हूं वहां की फिज्जा बदल रही हैं, बस्तर के परिणाम बदलेगा जिससे पूरे छत्तीसगढ़ का परिणाम बदलेगा, गौठान का पोल खोल, आवास, पीएससी घोटाला, महिलाओं की सुरक्षा ये तमाम मुद्दे भाजपा ने उठाए. कांग्रेस ने जो वादे 5 साल में पूरे नही किये फिर भी तड़ातड़ फिर वादे कर दिए. 2-3 दिन बाद हमारा घोषणा पत्र आ जायेगा’.

बता दें कि भाजपा का चुनावी एंथम साहित्य, मनोरंजन से भरपूर है, जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला के जरिये बीजेपी इस चुनाव में बीजेपी सरकार को चुनने की अपील की है, वहीं युवाओं के इंटरेस्ट को देखते हुए एक रैप सांग ‘अउ नई साहिबो बदल के रहिबो’ टाइटल के साथ एक रैप सांग भी बीजेपी ने लॉन्च किया है जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

लॉन्चिंग इवेंट देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.facebook.com/share/v/JEWnDfqNFXBetPcE/?mibextid=qi2Omg

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus