सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में आगामी चुनाव में वोटिंग प्रतिशत कम होने का डर सता रहा है। अलीराजपुर जिले में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए कलेक्टर द्वारा एक कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है, इस कॉल सेंटर में 27 कर्मचारियों को रखा गया है।

जिले से रोजगार की तलाश में ग्रामीण गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र राज्य की ओर रुख करते हैं। कई गांव ऐसे है जहां घरों में ताले लटके हुए हैं। बताया जाता है कि 2018 में जोबट विधानसभा क्षेत्र में केवल 52.84 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो कि प्रदेश की 230 सीटों में सबसे कम था। वर्तमान में जिले से करीब 85 हजार मतदाता मजदूरी के लिए पलायन कर चुके हैं।

MP Assembly Election 2023: कल CM शिवराज का अनूपपुर दौरा, BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को करेंगे संबोधित

ऐसे में मतदान का प्रतिशत बढ़ाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर की पहल से कॉल सेंटर शुरू किया गया, जिसके माध्यम से लगातार 3-4 हजार मतदाताओं से प्रतिदिन संपर्क किया जा रहा है। जिला प्रशासन की इस पहल से कहीं ना कहीं मतदान का प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

MP Election 2023: ग्वालियर में 6 सीटों पर बीजेपी-कांग्रेस में सीधा मुकाबला, दो सीट पर AAP और BSP प्रत्याशी बिगाड़ेंगे गणित

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus