CG Assembly Election 2023 : रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के 70 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए लिए कुल 1219 अभ्यर्थियों ने 1985 नामांकन पत्र दाखिल किया था. वहीं आज निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों की जांच की है. जिसमें से 1066 पत्र ही फाइनल हुए हैं. जिसमें से 153 नामांकन पत्र कैंसिल हुए हैं.
नामांकन स्कूटनी में 153 प्रत्याशियों का आवेदन निरस्त हुआ है. 70 विधानसभा के लिए 1219 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था. स्कूटनी के बाद अब चुनाव मैदान में 1166 प्रत्याशी हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा से 39 प्रत्याशियों ने आवेदन भरा था. जिसमें से 3 प्रत्याशी का आवेदन निरस्त हुआ है. वहीं देखा जाए तो प्रदेश के सबसे ज्यादा दक्षिण विधानसभा 36 प्रत्याशी मैदान पर हैं. वहीं सबसे कम प्रत्याशी बालोद जिले के डौंडी लोहारा से हैं, जहां 5 प्रत्याशी हैं. भट्गांव और सीतापुर से सबसे ज़्यादा 6-6 प्रत्याशी का आवेदन निरस्त हुआ है.
देखिये प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक