झांसी. जिला कारागार के भीतर भी करवाचौथ को लेकर तैयारी की जा रहीं हैं. जेल में इन दिनों 47 महिलाएं विभिन्न मामलों में कारागार में बंद हैं. इनमें से 12 महिलाओं ने जेल प्रशासन से करवा चौथ व्रत रखने के लिए इजाजत मांगी है. जेल प्रशासन ने इन महिलाओं को इजाजत देने के साथ ही इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.
एक नवंबर को करवा चौथ को देखते हुए सभी बाजार सजे हुए हैं. महिलाएं भी तैयारियों में जुटी हैं. कारागार में बंद महिलाएं भी इस व्रत की तैयारी कर रही हैं. जेल अफसरों के मुताबिक इन दिनों जेल के भीतर 47 महिलाएं बंद हैं. इनमें से 12 महिलाओं ने इस बार करवा चौथ मनाने की बात जेल प्रशासन से कही है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज: पहली बार स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी वंदे भारत, जानिए क्यों है खास!
इनमें से चार महिलाओं ने पिछली दफा भी यहीं पर करवाचौथ मनाया था. इनके व्रत को देखते हुए जेल प्रशासन भी तैयारी कर रहा है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक इन महिलाओं को करवा, सींक समेत अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. पूजन करने वाली महिलाओं को सामान्य मिलाई के तौर पर सूर्यास्त से पहले तक उनके पति से भी मुलाकात कराई जाएगी.