Odisha News:  भुवनेश्वर: विजिलेंस की टीम ने ओडिशा के बौध जिले के एक जिला स्वैच्छिक बल के कांस्टेबल को 6 लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार किया है.

कांस्टेबल पर आरोप है कि उसने ये कैश गलत तरीके से अर्जित किए थे, जिसका हिसाब वो टीम के पूछे जाने पर नहीं दे पाया. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.  विजिलेंस सूत्रों को उक्त कांस्टेबल के गलत तरीके से कमाई गई नकदी के बारे में पता चला था. जिसके बाद टीम बौध टाउन पुलिस सीमा के अंतर्गत बघियापाड़ा के पास आरोपी कांस्टेबल हरीश चंद्र साहू को रोका और उसके कब्जे से 6 लाख रुपये (संदिग्ध गलत तरीके से अर्जित नकदी) बरामद की.

अब उक्त जवान से विजिलेंस टीम की पूछताछ जारी है. जिसके बाद उम्मीद है कि कई और खुलासे हो सकते है.