देवबंद. समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बृहस्पतिवार को देवबंद में पूर्व विधायक माविया अली के बेटे के शादी समारोह में शिरकत के लिए पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ नारेबाजी करते हुए स्वागत किया. इस दौरान बड़ी संख्या में विधायक और सपा नेता मौजूद रहे.

दोपहर करीब 1.40 मिनट पर अखिलेश यादव का कारों का काफिला फिरदौस गार्डन पहुंचा. यहां पूर्व विधायक माविया अली सहित सपा विधायकों ने उनकी अगुवाई की और बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अपने नेता का स्वागत किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने वर-वधू को अपना आशीर्वाद दिया. सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस भर्ती तैनात किया गया था.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू, धरना-प्रदर्शन पर पूर्ण प्रतिबंध

वहीं, अखिलेश यादव की झलक पाने को सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोंकझोक होते भी देखी गई. अखिलेश यादव जब फिरदौस गार्डन पहुंचे तो वह समारोह में जाने वाले गेट से पहले ही कार से उतर गए. जिन्हें सुरक्षाकर्मियों ने पुनः कार में बैठाया और दूसरे रास्ते से भीतर लेकर गए.