भारतीय किसान यूनियन भारत के तत्वावधान में बड़ी संख्या में किसानों ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) का घेराव किया. सैकड़ों ट्रैक्टर और अन्य वाहनों पर सवार होकर किसान पत्थर गिरजाघर पर पहुंचे. यहां से हाथ में संगठन का झंडा लेकर पीडीए दफ्तर पहुंचे। यहां पर जमकर नारेबाजी की गई.
किसानों की मांग है कि महाकुंभ के मद्देनजर नैनी इलाके के अरैल में बड़ी संख्या में मकानों को तोड़ा जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के नाम पर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है.. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पहले न इसकी चर्चा हुई थी न ही नोटिस दिया गया था. अचानक सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से मकानों को जमींदोज कर रही है.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: उम्र कैद की सजा काट रहे वृद्ध बंदी की मौत, कैंसर से था पीड़ित
इससे हजारों परिवार बेघर हो रहे हैं. संगठन के यमुनापार प्रभारी सूरजपाल सिंह मौर्य ने कहा कि पीडीए मनमानी तरीके से मकानों को तोड़कर गरीबों, असहायों और किसानों को बेघर करने का कार्य कर रहा है.