वाराणसी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने बनारस हिंदू विश्वविद्याय के आईटी फैकल्टी में छात्रा के साथ हुई घटना की निंदा करते हुए तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में बेटियां सुरक्षित नहीं है। बीएचयू की घटना ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के नारे की हकीकत सामने ला दी है.
जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि गन प्वाइंट पर मोटरसाइकिल सवार अराजक तत्वों ने बेटी के साथ अभद्रता की. किसी तरह वह जान बचाकर भाग पाई. घटना के विरोध में छात्र -छात्राएं आंदोलनरत हैं, लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है. बीएचयू कैंपस की इस घटना ने हर अभिभावक के मन में सिहरन पैदा कर दी है. वे अपनी बेटियों को विश्वविद्यालयों में कैसे भेजेंगे? इस घटना से देश ही नहीं दुनिया में बीएचयू का नाम खराब हुआ है.
यह भी पढ़ें: आगरा में खराब खाना मिलने पर सरकारी कर्मचारी नाराज, कूड़ेदान में फेंका फूड पैकेट
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अमित शाह के उस बयान पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए मध्य प्रदेश में सपा और बसपा प्रत्याशियों को मदद करने का निर्देश भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया है. शाहनवाज़ आलम ने कहा कि सपा इंडिया गठबंधन की अहम हिस्सा है. अगर अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं को ऐसे निर्देश दे रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के इंडिया समर्थक तबकों खास कर मुसलमानों में सपा को लेकर नाराज़गी बढ़ेगी. ऐसे में अखिलेश यादव स्थिति स्पष्ट करें.