लखनऊ. प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के 36 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को दीपावली पर मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है. प्रत्येक संविदा कर्मी को प्रति वर्ष पांच पारिवारिक यात्रा पास दिए जाएंगे.
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि परिवहन निगम के निदेशक मंडल की 246वीं बैठक में संविदा कर्मियों दो मुफ्त पारिवारिक यात्रा पास और तीन पीटीओ (50 प्रतिशत रियायत पास) देने का निर्णय किया था. उन्होंने बताया कि निगम में सीधे अनुबंध के आधार पर संविदा पर कार्यरत चालकों एवं परिचालकों, कार्यशाला में सीधे निगम से जुड़े कार्मिकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा.
परिवहन मंत्री ने बताया कि परिवहन निगम की छवि को बेहतर बनाने में सभी कर्मियों का योगदान है. फ्री यात्रा पास से संविदा पर कार्यरत कार्मिकों का मनोबल और बढ़ेगा. परिवहन निगम की कार्यशैली एवं दक्षता में और वृद्धि होगी.