स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम और उसके प्रशंसक इन दिनों भारत में जारी क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) में व्यस्त हैं. टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Indian cricket team) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार सात मैचों को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार, पांच नवंबर को कोलकाता (Eden Gardens, Kolkata) में दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) से होगा. इस मैच से पहले भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के दर्शन को पहुंचे. दोनों ने भगवान के दर्शन किए और फोटो खिंचवाई. Read More- ICC CWC 2023 IND vs SL: वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी जीत, 55 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका

बता दें कि, ऋषभ और अक्षर फिलहाल चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. पिछले वर्ष के अंत में सड़क दुर्घटना में पंत बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद लंबे समय तक उनका इलाज चला. वह इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023), विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC 2023) के फाइनल और विश्व कप खेलने से चूक गए. दूसरी ओर अक्षर को पहले विश्व कप टीम में जगह मिली थी, लेकिन टूर्नामेंट से ठीक पहले चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. उनकी जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को विश्व कप टीम में शामिल किया गया.

गौरतलब है कि पंत ने अपने करियर में 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट की 56 पारियों में 2271, वनडे में 865 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 987 रन बनाए हैं. वहीं, अक्षर ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 54 वनडे और 45 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 513 रन और 50 विकेट दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने वनडे में 481 रन और 59 विकेट तथा टी20 अंतरराष्ट्रीय में 328 रन और 39 विकेट लिए हैं.