Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज शुक्रवार (10 जनवरी) को पटना में अपने एक बयान में चिराग पासवान ने कहा कि, जब नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा तो जाहिर है जीत के बाद वही सीएम बनेंगे. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है.
‘प्रदेश अध्यक्ष की अपनी सीमा’
दरअसल एक निजी चैनल पर बात करते हुए दिलीप जायसवाल से जब यह पूछा गया कि, 2025 में NDA की सरकार बनने पर क्या नीतीश ही फिर मुख्यमंत्री होंगे? इस पर जायसवाल ने उल्टे ही सवाल करते हुए कहा कि ये सवाल आप मुझसे पूछ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष की अपनी एक सीमा है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष की अपनी सीमा है कि उसको क्या बात करनी है. अभी नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. नीतीश हमारे नेता हैं. नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव की तैयारी कर रहा है.
चिराग और मांझी नीतीश को सीएम बनाने के लिए राजी
वहीं, दिलीप जायसवाल जब ये पूछा गया कि चिराग पासवान और जीतन राम मांझी तो कह रहे हैं कि नीतीश ही के नेतृत्व में लड़ना है और वही मुख्यमंत्री फिर बनेंगे. तो इस पर उन्होंने कहा कि, विधानसभा चुनाव की तैयारी में हम लोग जुट गए हैं. 15 जनवरी से बगहा से संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन एनडीए का शुरू होगा. हर जिले में होगा.
ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि जब चिराग और मांझी कह रहे हैं कि नीतीश सीएम फिर बनेंगे तो बीजेपी इस मुद्दे पर अपनी बात खुलकर क्यों नहीं रख पा रही है?
ये भी पढ़ें- BPSC आंदोलन को लेकर प्रशांत किशोर की हुई पहली जीत, हाईकोर्ट ने मंजूर की याचिका, जानें कब होगी सुनवाई?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें