रामेश्वर मरकाम. धमतरी. गंगरेल बांध का गेट खुलते ही सैलानियों का ताँता लग गया था. कुछ लोग ऊपर चढ़कर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे थे. कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब सैलानियों के भीड़ के चलते गेटों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ज़िले के गंगरेल स्थित रविशंकर जलाशय में पानी की लगातार आवक के मद्देनजर जलाशय के गेट खोले गए हैं। जिसे देखने उमड़ रही पर्यटकों की भीड़ से अव्यस्था फैल रही है। इसकी वजह से समय – समय पर बांध के पानी पर निगाह रखने के कार्य में तैनात अधिकारी – कर्मचारियों को भी अपने दायित्व निर्वहन में काफी दिक्कतें आ रही।

इस बात को ध्यान में रखकर ज़िला प्रशासन ने फिल्हाल सैलानियों के लिए बांध तक आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया गया है कि जैसे ही बांध से एक सुरक्षित सीमा से नीचे पानी छोड़ा जायेगा, इसे फिर से सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। लेकिन तब तक अपील की गई है कि सैलानी गंगरेल बांध का अवलोकन करने बांध के ऊपर ना जाएँ।