रायपुर. तुलसी समोधा गांव में जब ग्रामीणों को एक अजगर दिखाई दिया, गांव के लोग अजगर सांप को मारने के लिए लाठी लेकर टूट पड़े. ग्रामीणों ने अजगर को मार-मारकर लहूलुहान कर दिया. किसी तरह जब ये सूचना सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर तक पहुंची.

सोशल वर्कर कौर ने तत्काल घायल अजगर को अपने घर ले आई. घटना शुक्रवार की शाम की है, जब अजगर को घायल अवस्था में लाया गया था. सामाजिक कार्यकर्ता मंजीत कौर ने शुक्रवार रातभर अजगर को अपने घर में रखकर प्राथमिक उपचार करते हुए देखभाल की.

देखिये वीडियो…01

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Z9mTMUPo4RU[/embedyt]

दूसरे दिन शनिवार को घायल अजगर का ऑपरेशन किया गया. अभी अजगर धीरे-धीरे स्वस्थ होने लगा है. अजगर के मुंह के पास गंभीर चोट आई है. मंजीत कौर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि अजगर का ऑपरेशन डॉक्टर संजय जैन ने किया है.

बेजुबां अजगर की नियमित ड्रेसिंग की जा रही है. डॉक्टर संजय जैन का कहना है कि अजगर एक माह के भीतर पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगा. अभी अजगर को साँस लेने में काफी तकलीफ हो रही है. साँस लेने के लिए अजगर के मुंह पर पाइप लगाया गया है.

देखिये वीडियो…02

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XbfvdAm-U0k[/embedyt]