Punjab News: जलालाबाद. जलालाबाद के गांव टिवाना कला के नजदीक 2 बाइक को टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई. थाना सिटी पुलिस ने टक्कर मारने वाले आरोपी पर मामला दर्ज किया है.
जांच अधिकारी सतनाम दास के अनुसार उनको गांव गुमानीवाला के सरपंच हरभजन लाल वासी गुमानी वाला ने बयान दर्ज करवाए थे कि 23 अक्टूबर को उसके साला का बेटा जोगिंदर पाल वासी गुमानी वाला जिसकी बराड़ पैट्रोल पंप जलालाबाद के पास पंक्चरों की दुकान है, जलालाबाद से अपने बाक्सर मोटरसाइकिल नंबर पीबी -60-2979 पर सवार होकर अपने घर जा रहा था.
वह भी अपनी एक्टिवा पर सवार होकर जोगिंदर सिंह के पीछे जा रहा था. रात 8.30 बजे जब जोगिंदर पाल एफ एफ रोड टिवाना कला चौक जलालाबाद के पास पहुंचा तो एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल जिसको जगदीप सिंह वासी चक्क सोहना सांदड़ सिद्धू वाला चला रहा था, ने बड़ी लापरवाही और तेज रफ्तार से लाकर मोटरसाइकिल जोगिंदर पाल के मोटरसाइकल में मारा. जिस कारण जोगिंदर पाल मोटरसाइकिल सहित जमीन पर गिरकर घायल हो गया. जिसको उसने सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया. जहां चोट अधिक लगने पर जोगिंदर सिंह को गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने उक्त आरोपी जगदीप सिंह वासी सोहना सांदड़ पर धारा 279, 304 ए और 427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक