Punjab News: अमृतसर. गंदगी में बन रहे करीब 600 किलो पेठा को सेहत विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने जब्त किया है.

ये पेठा अमृसर की एक मिनी फैक्ट्री में छापा मारने के बाद हुई कार्ऱवाई में जब्त किया गया है. इस फैक्टी में जहां पर पेठा तैयार हो रहा था वहां गंदगी की भरमार थी. टीम ने पेठे के सैंपल लेकर फैक्टरी मालिक का चालान काटा. इस दौरान जलेबी और इमरती के भी 5 सैंपल भरे गए. सहायक फूड कमिश्नर राजिंदरपाल सिंह ने बताया कि सैंपल सही मिला तो ठीक नहीं तो सारा माल नष्ट कर दिया जाएगा और मालिक पर कानूनी कार्रवाई भी होगी. विभाग खाद्य और पेय पदार्थों की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है.

पैरों में पड़े मिले कटे खोये के पीस (Punjab News)

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने मजीठा रोड इलाके में पेठा बनाने की फैक्टरी पर दबिश दी, जहां काफी गंदगी पाई गई. खोया की कटिंग भी गंदगी के बीच की जा रही थी. खैर, मौके से 600 किलो तैयार पेठा मिला जिसे जब्त कर लिया गया. गौर हो कि फूड सेफ्टी टीम ने शुक्रवार को अजनाला में 2 फैक्ट्रियों पर छापेमारी करके 337 किलो नकली खोया पकड़ा था. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सैंपल रिपोर्ट में यदि कुछ औऱ खामिया आती है तो उक्त फैंट्री संचालक के खिलाफ सख्त कार्ऱवाई की जाएगी.