Punjab News: चंडीगढ़. सरकारी स्कूलों के नाम शहीद सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर रखने के मान सरकार के फैसले का आम आदमी पार्टी (पंजाब) ने स्वागत किया है. ‘आप’ पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंसिपल बुधराम ने कहा कि मान सरकार अपनी एक-एक चुनावी गारंटी पूरी कर रही है उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों नाम पर रखने से लोग इन शख्सियतों अवगत हो सकेंगे और देश व राज्य लिए दिए गए इनके बलिदानों को लोग याद रखेंगे. 

बुधराम ने कहा कि दशकों से पंजाब में राज करती आई अकाली-भाजपा और कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने कभी भी शहीद व शहीद के परिवारों पर ध्यान नहीं दिया.

भगवंत मान के नेतृत्व वाली आप सरकार शहीदों के परिवार को हर संभव मदद दे रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार ने राज्य के 31 सरकारी स्कूलों के नाम बदले हैं और आगे भी सरकारी स्कूलों के नाम बदले जाएंगे. उन्होंने कहा कि मान सरकार ने पंजाब के कई ऐसे सरकारी स्कूलों के नाम भी बदले हैं. जिनके नाम जाति आधारित थे.

प्रिंसिपल, बुधराम ने पंजाब के लोगों से अपील करते के हुए कहा कि अगर वह अपने इलाके के से स्कूल का नाम किसी नामी हस्ती के नाम के पर रखवाना चाहते हैं तो पंजाब सरकार के जान शिक्षा विभाग से संपर्क करें.