रायपुर. राजधानी रायपुर में गोलबाजार के दो दुकानों में फारेस्ट विभाग को छापे में बड़े पैमाने पर जंगली जानवरों के अवशेष मिले हैं. सूचना के आधार पर रायपुर के गोलबाजार इलाके में फारेस्ट विभाग ने दो दुकान में छापेमारी की.

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. जब्त किये गये जानवरों के अवशेषों की कीमत 8 से 10 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. दुकान पर बड़े पैमाने पर रखे गए  समानों को जब्त कर लिया गया है.

जब्त सामानों में मानिटर लिजार्ड, सियार की खोपड़ी, पीसेन, जंगली बिल्ली की पित्त की थैली और हत्ता जोड़ा, इन्द्र जाल सहित अन्य समान को जब्त किया है. इस मामले में रत्नेश गुप्ता और दुर्गा प्रसाद शिवकुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=2bFumjcyAdQ[/embedyt]