Share Market Latest News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उछाल के साथ खुला. घरेलू बाजार की शुरुआत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा चढ़कर खुलने में कामयाब रहा है और निफ्टी 19300 के पार पहुंच गया है. बैंक निफ्टी बाजार को पूरा सपोर्ट कर रहा है और ज्यादातर बैंकिंग स्टॉक बढ़त पर हैं और बाजार के टॉप गेनर बने हुए हैं.

कैसी रही घरेलू बाजार की शुरुआत? (Share Market Latest News)

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 471 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 64,835 के स्तर पर खुला. एनएसई का निफ्टी 115.25 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 19,345 के स्तर पर खुला.

सेंसेक्स के कौन से शेयर चढ़े? (Share Market Latest News)

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एसबीआई का सिर्फ एक शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 1.16 फीसदी और एलएंडटी 1.10 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. नेस्ले में 1.05 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में करीब 1 फीसदी की तेजी है. इंडसइंड बैंक 0.83 फीसदी और एचसीएल टेक 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ नजर आ रहे हैं.

क्या है निफ्टी का हाल? (Share Market Latest News)

एनएसई के निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर बढ़त पर और 2 शेयर गिरावट पर हैं. एक स्टॉक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है. निफ्टी में गिरावट वाले दो शेयरों में एसबीआई और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान में हैं.

बाजार में शेयरों का चढ़ना और गिरना (Share Market Latest News)

बाजार में आज 2161 शेयरों में तेजी और 713 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 137 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है और बीएसई पर फिलहाल कुल 3011 शेयरों में कारोबार हो रहा है.

प्री-ओपन में शेयर बाजार की तस्वीर (Share Market Latest News)

प्री-ओपनिंग ट्रेड में बीएसई सेंसेक्स 387.31 अंक यानी 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 64751 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. एनएसई का निफ्टी 24.55 अंक यानी 0.13 फीसदी ऊपर 19255 के स्तर पर था.