कवर्धा-जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन जागरूकता रैली ,घर भ्रमण एवं विभिन्न वार्डो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है. सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवगोपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन और सीएमएचओ के निदेश के तहत लगातार लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है,वहीं सम्भावित होने पर उन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं तथा ब्लड को जांच हेतु अम्बेडकर अस्पताल रायपुर भेजा जा रहा है.
गत दिवस सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव गोपाल ठाकुर ने आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में छात्रों को डेंगू के बचाव से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि डेंगू बुखार एक संक्रमण है,जो डेंगू वायरस के कारण होता है. मच्छर एडीज इजिप्टी डेंगू वायरस को फैलाता है. एडीज के मच्छर साफ एवं ठहरे पानी में पनपते हैं,इसलिए आसपास के गड्ढे को भरे तथा पानी को इकठ्ठा होने से होने से रोकें.इसके साथ ही मच्छर दानी का उपयोग करें और पूरे ढके हुए कपड़े पहनें.
कवर्धा में स्कुली छात्र-छात्रों, जनप्रतिनिधियों, मितानिनों के द्वारा विभिन्न जगहों से जागरुकता रैली निकालकर लोगो को डेंगू के लक्षण ,बचाव एवं रोकथाम हेतु सुझाव दिए जा रहे हैं.रैली में स्वयं जिला कलेक्टर के अलावा मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, सदस्य,पार्षदों सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ,अधिकारियों शामिल हो चुके हैं और जिले को डेंगू जैसे गम्भीर बीमारी से बचने व बचाने के विभिन्न तरीके का उपयोग करने के लिये सलाह- मशविरा दे रहे हैं. रैली में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के स्लोगन का इस्तेमाल कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है.