एक्ट्रेस Sara Ali Khan अपनी सिंपल हर किसी को अपना कायल बना देती हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने अनकंफरटेबल होने के कारण भी बता दिया है. Sara Ali Khan फिटनेस को लेकर बेहद संजीदा रहती हैं, वह नहीं चाहती कि किसी भी कीमत में उनका वेट बढ़ और वह भद्दीनजर आए.

Sara Ali Khan ने एक पोस्ट शेयर किया है इसमें दो फोटो है. एक में वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. सरने पिंक कलर का लहंगा और ना पहना है जिसमें वह किसी इंडियन बार्बी गर्ल से काम नहीं नजर आ रही है. सारा ने इसमें इस लाइन को कैप्शन के तौर पर भी लिखा है. तो वहीं दूसरी फोटो में वह जिम में बैठी हुई हैं और अपना फैट दिखा रही हैं. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

इस कोलाज फोटो को शेयर करते हुए Sara Ali Khan ने कैप्शन में लिखा, “मैं इस टॉप इमेज को शेयर करने में बहुत ही असहज महसूस कर रही थी, लेकिन मुझे गर्व है कि दो हफ्तों में ही मैं शेप में वापस आ गयी. आगे उन्होंने लिखा है “वेट इश्यू मेरे लिए हमेशा एक बड़ा संघर्ष रहा है, छुट्टियों की सभी कैलोरी को बाय-बाय. ये गिल्ट भी अब खत्म हो गया है. फिटनेस एक जर्नी है, तो इसमें आगे बढ़ते रहिये.” Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

बता दें कि Sara Ali Khan अपनी बिजी रूटिंग में से अपने लिए जिम का समय अलग निकाल कर रखती हैं. वह रोज अपने को सेहतमंद और फिट बनाए रखने के लिए जिम में लंबा वक्त बिताती हैं. सारा अली इसके लिए लोगों को भी अवेयर करती हैं और आए दिन सोशल मीडिया में खुद की जिम में वर्कआउट करते हुए तस्वीरें शेयर करती है.