जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी तय होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने 7 गारंटियों की यात्रा शुरू की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज जयपुर से हरि झंडी दिखाकर गारंटी यात्री की शुरुआत की. इस दौरान सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि हमारा मुकाबला BJP से नहीं ED, CBI और इनकम टैक्स से है.
मुख्यमंत्री ने कहा, हमने गारंटी के साथ गांव की तर्ज पर शहरों में भी रोजगार देने का काम किया. पहले 10 गारंटी दिए उनको इंप्लीमेंट किया, अब 7 गारंटी लेकर आपके बीच आएंगे, हमारी साख बरकरार है. 3 बार आपके आशीर्वाद से मुख्यमंत्री बना और जिंदगी का एक-एक दिन आपकी सेवा के लिए दिया. कोरोना काल में भी 300 से ज्यादा मीटिंग किए, लोगों का ध्यान रखा, कोई भूखा नहीं सोए इस पर भी हमने काम किया.
सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी CBI, ED, इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विरोधियों को दबाने का काम कर रही है. देश में भाजपा की ओर से संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. सीएम गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि हमारा मुकाबला BJP से नहीं…ED, CBI और इनकम टैक्स से है. उन्होंने कहा कि, कोरोना में भीलवाड़ा मॉडल से राजस्थान की तारीफ दुनिया में हुई. 5 साल में हमने कोई कमी नहीं रखी. राजस्थान एकमात्र ऐसा प्रदेश जहां 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, 100 यूनिट बिजली फ्री की गरीब, पूरे देश में गैस सिलेंडर सस्ता करने का काम हमने किया. इसका दबाव पीएम मोदी पर भी पड़ा और पीएम मोदी को सिलेंडर सस्ता करना पड़ा, 200 रुपए सस्ता किया.
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत ने कहा, केंद्र सरकार ERCP को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं कर पा रही है. हम राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने के लिए केंद्र सरकार के पीछे पड़े हैं. पानी का मंत्री भी राजस्थान से है, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. सीएम गहलोत ने OPS गारंटी को लेकर कहा कि भारत सरकार हमारी बात नहीं मान रही, इसलिए OPS को लेकर हम कानून लाएंगे, फिर इस OPS के लाभ को कोई बदल नहीं पाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक