राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में 550 सितारे उतरे हुए हैं। ये वो करिश्माई चेहरे हैं, जिनके इर्द-गिर्द ही चुनावी समीकरण सिमटे नजर आ रहे हैं। क्योंकि हार-जीत के समीकरण बदलने के लिए ये चार्मिंग चेहरे जमकर पसीना बहा रहे हैं। इनमें कई नेता हैं तो कई अभिनेता भी हैं। जया बच्चन, राज बब्बर, मनोज तिवारी, स्मृति ईरानी जैसे फिल्मी सितारों के इन दिनों मध्य प्रदेश में या तो ताबड़तोड़ दौरे हो चुके हैं, या फिर होने जा रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने के लिए राजनैतिक दलों ने इन सितारों को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा है। चुनावी क्षेत्र में 17 राजनैतिक दलों के कुल 550 स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हुए हैं।
किस दल के कितने स्टार प्रचारक
बीजेपी और कांग्रेस के 40-40 स्टार प्रचारक मैदान में हैं तो आम आदमी पार्टी ने 35 जबकि समाजवादी पार्टी और सपाक्स पार्टी ने 20-20 स्टार प्रचारक चुनाव में झोंके हैं। जन अधिकार पार्टी, प्रगतिशील समाज पार्टी, भारतीय वंचित समाज पार्टी, भारतीय मानव समाज पार्टी और जनसेवा पार्टी ने 15-15 स्टार प्रचारकों को चुनावी समर में उतारा है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने 13 तो नेशनल यूथ पार्टी और बहुजन मुक्ति पार्टी के 12-12 स्टार प्रचारक मैदान में हैं. अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी के 11 स्टार प्रचारक मैदान में उतरे हुए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक