जालंधर. मंगलवार को आधी रात पंजाब के कई इलाकों में भूकंप के झटके लगे। हालांकि यह झटके इतने तेज नहीं थे और फिलहाल इससे किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना भी सामने नहीं आई।

राज्य के कई इलाकों में रात को सवा एक बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र रूपनगर बताया जा रहा है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात 1.13 बजे भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र पंजाब के रूपनगर में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र रूपनगर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था।

इससे पहले मंगलवार शाम 6.52 बजे जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई थी। इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धरती से 10 किलोमीटर नीचे था।