Share Market Latest News: आज यानी बुधवार (8 नवंबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 159 अंक की बढ़त के साथ 65,101 पर खुला. निफ्टी में भी 43 अंकों की तेजी रही, यह 19,449 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और सिर्फ 2 में गिरावट देखी गई.
रिलायंस इंडस्ट्रीज 20,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी करेगी
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज रिकॉर्ड 20,000 करोड़ रुपये के बांड जारी करने जा रही है. इस पूंजी के जरिए कंपनी 5जी नेटवर्क को मजबूत करने के साथ-साथ अपने हरित ऊर्जा और वित्तीय सेवा कारोबार का विस्तार करेगी.
रिलायंस के रुपये-प्रधान बांड का आधार आकार 10,000 करोड़ रुपये है. उतनी ही राशि में सब्सक्रिप्शन बरकरार रखने का विकल्प भी है. 10 साल में मैच्योर होने वाले इन बॉन्ड की नीलामी गुरुवार को होगी. रेटिंग कंपनियों- क्रिसिल और केयरएज ने इसे स्थिर आउटलुक के साथ ‘एएए’ रेटिंग दी है.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी है (Share Market Latest News)
चीन के कमजोर आर्थिक आंकड़ों के कारण कच्चे तेल की कीमतें गिर रही हैं. क्रूड 4 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. ब्रेंट का दाम 82 डॉलर के नीचे और WTI का दाम 77 डॉलर के नीचे फिसल गया है. आपको बता दें कि अमेरिका में इन्वेंट्री बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है. चीन के कमजोर आंकड़ों ने दबाव बना दिया है. वहीं चीन का निर्यात पिछले 6 महीने से गिर रहा है. बाजार को चीन में मांग घटने का डर है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक