बागपत. एशियन गेम्स के पदक विजेताओं का सम्मान करने के लिए रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह बुधवार को बागपत पहुंचे. चौधरी जयंत सिंह सभी पदक विजेताओं के गांव में जाएंगे. जयंत चौधरी बागपत में खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचे हैं और मवीखुर्द में उनका आखिरी कार्यक्रम होगा. इस तरह वह आठ घंटे बागपत में रहेंगे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि जहां भाजपा सरकार में है वहां भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएंगे, कहा कि अखिलेश यादव की नाराजगी जायज है.

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने खेकड़ा के गांधी इंटर कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. वहीं पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अंकुर धामा के परिजनों को बधाई देकर मोमेंटो भेंट किया.

बुधवार को चौधरी जयंत सिंह खेकड़ा में पहुंचे. सर्वप्रथम उन्होंने मोहल्ला रामपुर निवासी पैरा ओलंपिक खिलाड़ी अंकुर धामा के आवास पर पहुंचकर उसके परिजनों को अंकुर धामा की इस सफलता के लिए बधाई दी. इसके बाद गांधी इंटर कॉलेज में पहुंचकर खिलाड़ियों के लिए सांसद निधि से करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इंडोर निर्माण के लिए शिलान्यास किया.

यह भी पढ़ें: सपा विधायक अतुल प्रधान ने बुनकरों-किसानों संग उर्जा भवन पर डाला डेरा, शहर विधायक को बताया कबूतरबाज

जनसभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ओलंपिक खेलों का आयोजन करना चाहते हैं. मैं इसका विरोध करता हूं, क्योंकि कॉमनवेल्थ गेम इंडिया में उन पर मोटा पैसा खर्च किया गया था. उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भी हुआ था, प्रधानमंत्री जितना पैसा ओलंपिक खेलों पर खर्च करना चाहते हैं, उससे देश में ढाई लाख ग्राम पंचायत में स्टेडियम बनवाकर उनमें कोच नियुक्त किए जा सकते हैं. इससे युवा पीढ़ियों का रुझान खेलों की ओर बढ़ेगा. युवा मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेंगे। युवा पीढ़ी का रुझान खेलों की ओर बढ़ने से युवा नशाखोरी और अन्य गलत लतों से भी बच सकेगा.