रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आया है. भारतीय रेलवे की परंपरा का निर्वहन करते हुए रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वतः स्फूर्त अधिक से अधिक राशि देकर केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद की है. जोन के अधिकारियों ने 3 करोड 62 लाख 57 हजार 597 रूपये स्वतः एकत्रकर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष-केरल के लिए भेजा गया है.

बता दे कि देश के किसी भी भाग में किसी भी प्रकार की आपदा या विपत्ति के समय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के द्वारा सहायता एवं राहत एवं पुर्नवास के कार्य किया जाता है. देश में बाढ़, भूकंप आदि जैसे आपदा के समय शासकीय, अशासकीय एवं सार्वजनिक कार्यालयों व उपक्रमों में कार्य करने वाले कर्मचारियों के द्वारा अपने वेतन से कटौती करवाकर व्यक्तिगत रुप से भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में अंशदान दिया जाता है.