अखिलेश जायसवाल,रायपुर/राजेंद्रग्राम. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. इस बार खबर का असर मध्यप्रदेश में हुआ है. अनुपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा खुलेआम रिश्वत लेने मामाले में 24 घंटे में कार्रवाई करते हुए कैलाश कुमार उइके को प्रभार से हटा दिया गया है. बता दें कि इस खबर को लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद बीएमओ एस.के सिंह ने डाटा एंट्री ऑपरेटर को अनिश्चितकालीन के लिए पद से हटा दिया गया है. मामला अनुपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ का है.
इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जब राजेंद्रग्राम बीएमओ एस.के सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि बीएओ कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर कैलाश कुमार को उसके अनिश्चितकालीन के लिए पद के प्रभार से हटा दिया गया है. साथ ही कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बता कही है. उन्होंने ये भी कहा कि यदि इस प्रकार की कोई भी शिकायत आता है तो हमसे इस बारे में शिकायत करें.
वहीं इस मामले में जब लल्लूराम डॉट कॉम ने अनुपपुर सीएमएचओ डॉ. आर. पी. श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बारे मुझे कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. आपके माध्यम से हमें जानकारी प्राप्त हुई है. इस मामले में जांच की जाएगी. जांच सही पाए जाने के बाद कैलाश कुमार उइके के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ कार्यालय में पदस्थ कैलाश कुमार उइके डाटा एंट्री ऑपरेटर ने डोंगरी टोला निवासी मुन्ना यादव से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 50 रुपये रिश्वत ली थी. जब पास में खड़े कैलाश रविदास नाम के युवक ने इसका वीडियो बनाना शुरु किया तो उसने पैसे लौटाने की बात कहकर मोबाइल झटकते हुए बदसलूकी पर उतर गया. मामले को तूल पकड़ता देख बाबू मौके से फरार हो गया था. जिसके बाद बीएमओ से शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है.