जयपुर. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को जयपुर के पूर्व महापौर विष्णु लाटा, जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं सुनिता भाटी, आरएलपी के मुख्य प्रवक्ता राजेश मांडिया, राजस्थान नाथ समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर योगी, सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी महेश नारायण शर्मा, नगर निगम में चैयरमेन रहे रामनिवास जोनवाल, हवामहल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर सहित अन्य राजनीतिक दलों और समाजों से आए लोग भाजपा में शामिल हुए.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया ने सभी नेताओं को भाजपा में शामिल करवाया.
ये नेता भाजपा में हुए शामिल
विष्णु लाटा पूर्व महापौर जयपुर, सुनिता भाटी एआईसीसी सदस्य और जैसलमेर से कांग्रेस की पूर्व विधायक प्रत्याशी, राजेश मांडिया मुख्य प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी, ईश्वर योगी प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज, महेश नारायण शर्मा सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी, रामनिवास जोनवाल पूर्व चेयरमैन नगर निगम जयपुर, हवामहल विधानसभा से बसपा प्रत्याशी तरूषा पाराशर, महेश लाटा, तीर्थ नारायण शर्मा, खेमचंद सैनी ,मनीष शर्मा, छोटूराम माली, भगवान सहाय सैन, बनवारी शर्मा और रामप्रसाद बागड़ा सहित अन्य राजनैतिक दलों और समाजों से आए लोग भाजपा परिवार में शामिल हुए. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक नारायण पंचारिया, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और सांगानेर विधानसभा प्रत्याशी भजनलाल शर्मा ने सभी को पार्टी का दुपट्टा ओढाकर व मिठाई खिलाकर सदस्यता ग्रहण करवाई.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP सरकार का बड़ा निर्णयः प्रदेश के 17 धार्मिक स्थानों में शराब की बिक्री पूरी तरह बंद
- Rajasthan News: भजनलाल सरकार का संवेदनशील निर्णय: 5897 गांव अभावग्रस्त घोषित
- चलती कार में आग लगने से हाइवे पर मची अफरा-तफरी, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO…
- Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को मिले तीन नए न्यायाधीश, नियुक्ति वारंट जारी
- Bihar Weather: शीतलहर से कांप उठा बिहार, इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट