छतरपुर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धुंआधार जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में सतना के बाद पीएम मोदी छतरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि “आपका उत्साह और उमंग साफ-साफ दिखा रहा है कि बीजेपी जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” कांग्रेस ने न इस मिट्टी की ताकत समझी न ही देश की शान बढ़ाने का काम किया. गुलामी की मानसिकता से भरी हुई कांग्रेस को न कभी देश का विकास समझ आया न ही देश की विरासत से उन्हें कोई लेनादेना रहा.”
पीएम ने कहा, ”कांग्रेस के नेता जिन झुग्गियों में फोटो खिंचाकर वापस लौट आते थे. आज मोदी उन झुग्गियों में रहने वाले मेरे गरीब भाई-बहनों को पक्के घर बनाकर दे रहा है. जिन गरीब और कुपोषित बच्चों के साथ ये कांग्रेसी सज-धज कर फोटो खिंचवाते थे, आज उन बच्चों के पोषण की चिंता, गरीब मां का ये बेटा मोदी कर रहा है.”
पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस के लिए पूरा देश दिल्ली से शुरू होता था और दिल्ली में ही खत्म हो जाता था. योजनाएं घोषित होती थी तो दिल्ली में, विदेश के नेता आते थे तो दिल्ली में…बड़े कार्यक्रम दिल्ली में होते थे. ये कांग्रेस के नेता अपने विदेशी दोस्तों को भारत की गरीबी दिखाने के लिए ले जाते थे…गरीबों का मजाक उड़ाना उनका काम हो गया था..”
Viral Video: भाजपा विधायक का विवादित बयान, जो BJP और मोदी का नहीं, वो अपने बाप का नहीं…
उन्होंने कहा, ”जैसे रिवर्स गियर में चलने वाली गाड़ी हमें पीछे ले जाती है, वैसे ही कांग्रेस भी रिवर्स गियर की एक्सपर्ट है. कांग्रेस सुशासन को कुशासन में बदलने में एक्सपर्ट है. कांग्रेस की हर योजना, हर पॉलिसी देश को पीछे ले जाने वाली होती है. कांग्रेस के लिए देश नहीं बल्कि उसका अपना स्वार्थ सर्वोपरि रहता है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ”जब कांग्रेस सूरज और चांद लाने का वादा करे तो समझ जाइए कि कुछ तो गड़बड़ है. जब भी कांग्रेस बड़े वादे करे, ये मान लीजिए कि वो मीठा जहर देने की तैयारी कर रही है. देश के कई राज्यों में ऐसा हो चुका है.”
PM मोदी ने कहा, ”हमारे पूर्वज बुंदेलखंड में जल संरक्षण की, तालाबों के विकास की विरासत हमें सौंप कर गए थे. बुंदेलखंड जल संरक्षण की व्यवस्था में बहुत आगे था. लेकिन आजादी के बाद कांग्रेस ने बुंदेलखंड को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसाया है. अब उस कांग्रेस को आप 100 साल तक सत्ता के लिए तरसाइये.”
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक