सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को सिर्फ 7 दिन बचे है। ऐसे में चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे सियासत तेज होते जा रही है। इसी बीच रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को एक खबर सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई। जिसमें आरोप लगे कि ये खबर कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर ने हार के डर से वायरल करवाई।
MP School Holiday: आज से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी, अब 20 नवंबर के बाद खुलेंगे विद्यालय
दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी एवं जयस नेता डॉ. अभय ओहरी ने कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है। समर्थकों के माध्यम से यह खबर डॉ. ओहरी तक भी पहुंची। वहीं डॉ. ओहरी ने इस खबर को झूठ और अफवाह बताया है। उन्होंने लिखित बयान और वीडियो जारी कर कहा है कि हार के डर से लोग अफवाहों और झूठ का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग को करने की बात कही है। जयस नेता ओहरी के अनुसार वे चुनावी रण में पूरी ताकत से डंटे हैं।
मिशनरी स्कूल में जय श्रीराम के नारे और छात्र की पिटाईः बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जारी किया नोटिस
डॉ. ओहरी ने देर रात एक विडिओ जारी कर बताया कि बुधवार को जनसंपर्क के दौरान देर रात उन्हें यह जानकारी मिली। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी दी गई है कि मेरे द्वारा कांग्रेस को समर्थन दे दिया गया है। जानकारी मिलते ही मैंने इस बात पर संज्ञान लिया है। हम निर्दलीय मैदान में हैं और आगे भी डटे रहेंगे। हमारा जनसंपर्क लगातार जारी है। उन्होंने ने कहा जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है। हार के डर से विरोधी अब अफवाहों का सहारा ले रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक