शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में संचालित मिशनरी स्कूल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर छात्र की पिटाई मामले में बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मामले में सात के दिन भीतर जवाब मांगा है।

जानकारी के अनुसार मामला विदिशा जिले के गंजबासौदा स्थित मिशनरी भारत माता कॉन्वेंट स्कूल का है। शहर के एक इसाई मिशनरी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक छात्र द्वारा जय श्री राम का नारा लगाने पर शिक्षक द्वारा उसकी पिटाई का मामला सामने आया था। बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने इस मामले में एसपी को नोटिस जारी कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बरेठ रोड स्थित मिशनरी द्वारा संचालित भारत माता कान्वेंट स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। इसी दौरान एक छात्र ने जय श्री राम का नारा लगा दिया तो स्कूल के शिक्षक ने मंच पर बुलाकर छात्र की पिटाई लगा दी और सारे बच्चों के सामने छात्र को शर्मिंदा किया। जिसके बाद छात्र ने घर पहुंचकर यह बात अपने स्वजनों को बताई। परिजनों ने इस घटना की जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को दी। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

MP की सुर्खियां: राहुल गांधी का एमपी दौरा आज, CM शिवराज का धुआंधार प्रचार जारी, कमलनाथ करेंगे जनसभा, 2 राज्यों के डिप्टी सीएम समेत BJP के दिग्गज भरेंगे हुंकार

मौके पर पहुंचे एसडीएम विजय राय ने कहा कि वे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इस मामले की जांच कराएंगे। इधर, स्कूल की प्राचार्य रीना ने छात्र के साथ मारपीट से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि कुछ छात्र कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम का नारा लगा रहे थे। इसके बाद उन्हें मंच पर बुलाकर अनुशासन भंग नहीं करने की समझाइश दी थी।

मरीज का इलाज कर रहे थे डॉक्टर, हार्ट अटैक से मौत, काउंटर पर गिर पड़े और फिर…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus