अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिला से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मरीज का इलाज कर रहे डॉक्टर को अचानक हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 38 वर्षीय दिलीप कुशवाहा अपने निजी क्लिनिक में बैठे थे और एक एक मरीज को देख रहे थे। इसी दौरान उनके सीने में तेज दर्द उठा। इसके बाद वह काउंटर पर गिर पड़े। पूरा मामला बुढ़ार थाना क्षेत्र का है। 

मतदान के पहले दल बदल जारी: ग्वालियर में पूर्व विधायक ने छोड़ी BJP,  5 हज़ार कार्यकर्ताओं के साथ थामा पंजे का हाथ, इधर निर्दलीय प्रत्याशी कांग्रेस में हुए शामिल

कहते हैं कि जीवन का कोई भरोसा नहीं है। मौत किसी को भी कभी भी आ सकती है। पिछले कुछ समय में ऐसी कई सारी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कभी शादी में डांस करते हुए तो कभी जिम करते हुए या वॉक के दौरान लोगों की अकस्मात् मौत हो गई है। मरने वाले लोगों की उम्र भी कुछ ज्यादा नहीं रहती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया शहड़ोल जिले के बुढार से जहां क्लिनिक में इलाज के लिए बैठे एक प्राइवेट डाक्टर की अचानक मौत हो गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि डॉक्टर को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। 

चुनाव के बीच कांग्रेस प्रत्याशी पर FIR दर्ज, जानें निर्मला सप्रे ने ऐसा क्या किया कि थाने पहुंचा मामला

बता दें कि मृतक दिलीप कुशवाहा का अमरकंटक रोड बुढ़ार में कालेज तिराहे के पास इलेक्ट्रो होम्यो पैथिक नाम से निजी क्लिनिक है। यहां वे हर दिन की तरह मरीज देख रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुढ़ार अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इसके बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus