मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश में खाद की समस्या के बाद अब किसान बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है, जहां बिजली नहीं मिलने नाराज किसानों ने रविवार को सब स्टेशन के बाहर चक्काजाम कर विरोध जताया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी।
दरअसल, यह पूरा मामला बड़ागांव तहसील क्षेत्र के ककरवाहा गांव का है। किसानों के अनुसार, पिछले पांच दिनों से गांव में बिजली नहीं है। इससे नाराज किसान आज ट्रैक्टर लेकर सब स्टेशन पहुंचे और कार्यालय रोड बंद कर दिया और जमकर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी मिलते ही कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी। जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त किया।
बता दें कि अभी रबी फसल सीजन चल रहा है। किसान अपने खेतों में गेहूं, जौ, मटर, चना और सरसों की बुवाई किए हुए हैं। ऐसे में समय पर पानी नहीं मिलने से उसकी फसल सुखकर मर सकती है। इससे नाराज किसानों से सब स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन कर बिजली देने की मांग की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक