स्पोर्ट्स डेस्क. भारत में क्रिकेट की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है, जहां देखो वहां आपको क्रिकेट प्रेमी मिल जाएंगे। और यही वजह है कि अब भारतीय क्रिकेट में काफी कंपटीशन है, छोटी-छोटी जगह से भी खिलाड़ी अब टीम इंडिया में अपनी जगह बना रहे हैं और शानदार खेल दिखाकर नाम कमा रहे हैं। आज क्रिकेट ऐसा खेल बन चुका है, जहां पैसा और ग्लैमर दोनों ही है। और इसीलिए इस खेल के प्रति युवाओं की दीवानगी देखते ही बनती है। और इसी दीवानगी और जुनून के चलते अब टीम इंडिया में एक नए क्रिकेटर की एंट्री हुई, एक ऐसे युवा खिला़ड़ी ने भारतीय टीम में जगह बनाई है, जिसके पिता तो उसे डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन वो बन गया क्रिकेटर।
खलील अहमद टीम इंडिया में सेलेक्ट
आज एशिया कप के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तो उसमें खलील अहमद नाम के एक युवा गेंदबाज को भी टीम में जगह दी गई, खलील अहमद की उम्र अभी 20 साल ही है, लेकिन गेंदबाजी काफी खतरनाक, और यही वजह है कि सेलेक्टर्स ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद राजस्थान टोंक के रहने वाले हैं, बचपन में जब वो क्रिकेट खेलते थे तो उनकी पिटाई होती थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति शुरू से ही ऐसा लगाव था, ऐसा जुनून था, कि पिटाई होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट खेलना नहीं छोड़ा और आज उन्होंने टीम इंडिया में भी जगह बना ली है, जिसके बाद उनके पिता के खुशी का ठिकान नहीं है।
युवा खिलाड़ी खलील अहमद के पिता कंपाउंडर हैं, जिनको बेटे का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं था, वो चाहते थे कि उनका बेटा डॉक्टर बने, लेकिन बेटे की रुचि क्रिकेट में थी, और वो बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। खलील अहमद के कोच इम्तियाज ने उनके पिता को मनाने में काफी अहम रोल निभाया, एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में खलील अहमद ने कहा था कि पहले के समय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खेल अच्छा नहीं माना जाता था। खलील ने कहा लेकिन अब उनके पिता क्रिकेट खेलने से खुश हैं।
क्रिकेट में खलील
खलील अहमद ने अबतक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, और 17 लिस्ट ए मैच, 17 लिस्ट ए मैच में खलील ने 28 विकेट हासिल किए हैं। खलील अहमद के खेल को निखारने में राहुल द्रविड़ का भी बहुत बड़ा हाथ है, साल 2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही राहुल द्रविड़ खलील अहमद पर खास नजर बनाए हुए हैं, और सही दिशा दिखाने में मदद कर रहे हैं, अभी हाल ही में इंडिया ए की ओर से खेलते हुए खलील अहमद ने शानदार गेंदबाजी की थी। उम्मीद है कि टीम इंडिया से भी दमदार खेल दिखाने में कामयाब रहेंगे।