Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना जंक्शन रेल खण्ड पर फुलेरा-गोविंदी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य व फुलेरा यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के चलते कोटा होकर जाने वाली कुछ गाड़ियां निरस्त या आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।
ये गाड़ियां आंशिक रूप से रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 23.12.2023 से 26.12.2023 तक (4 ट्रिप) जबलपुर-कोटा के मध्य चलेगी तथा कोटा-अजमेर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12182 अजमेर–जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस दिनांक 24.12.2023 से 27.12.2023 तक (4 ट्रिप) कोटा-जबलपुर के मध्य चलेगी तथा अजमेर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.12.2023 से 27.12.2023 तक (16 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 13.12.2023 से 28.12.2023 तक (16 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यात्री अपने सुविधानुसार ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Kachi Haldi Halwa: क्या आपने कभी खाया है कच्ची हल्दी का हलवा? एक बार जरूर बनाकर देखें…
- 555वें प्रकाश पर्व पर वाघा बार्डर के रास्ते पाकिस्तान पहुंचे गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरुप और पालकी साहिब, देंखे वीडियो
- UPPCS Pre Exam 2024 : परीक्षा की तारीख आई सामने, लोक सेवा आयोग ने किया ऐलान
- देवेंद्र फडणवीस का अजित पवार पर तंज ,कहा- शायद पुराने साथियों का प्रभाव है…
- Bihar News: पूर्णिया में SSC की परीक्षा सेंटर पर होता था फर्जीवाड़ा, पुलिस के उड़े होश, 35 गिरफ्तार